नयी दिल्ली।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए मवेशियों की तस्करी से जुड़े लोगों का पर्दाफाश करने के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकता और मुर्शिदाबाद जिलों में कई ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी जारी है।
उन्होंने कहा, ''छापे अब भी जारी हैं। इस तरह की छापेमारी देश के अन्य हिस्सों में भी की जा रही है। छापेमारी भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए मवेशियों का अवैध व्यापार करने वाले लोगों का पर्दाफाश करने के लिए की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि सीबीआई पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मवेशियों की तस्करी की जांच पिछले एक साल से कर रही है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों के अनुसार, तस्कर मवेशियों की तस्करी करते समय उनके गले में सॉकेट बम बांध देते हैं, ताकि उनके पकड़े जाने पर जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके।
0 Comments