Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मरवाही उपचुनाव को लेकर जिला कांग्रेस मीडिया विभाग में नियुक्तियां


रायपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को देखते हुये कांग्रेस ने जिला कांग्रेस के मीडिया विभाग का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के प्रस्ताव और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्रभारी अटल श्रीवास्तव की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की स्वीकृति के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में मीडिया विभाग में नियुक्तियां की गयी है।





विरेन्द्र बघेल मरवाही, साहिद राइन पेण्ड्रा, अमीर अली गौरेला, जयदत्त तिवारी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। राकेश शर्मा पेण्ड्रा प्रेस, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया समन्वय का कार्य करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय और संचार विभाग के सदस्य विभोर सिंह को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।


Post a Comment

0 Comments