Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दिन में साढ़े ग्यारह लाख से अधिक Corona नमूनों की जांच


नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में लगातार बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 23 सितंबर को साढ़े ग्यारह लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और कुल परीक्षण का आंकड़ा पौने सात करोड़ के करीब पहुंच गया।



भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 23 सितंबर को कोरोना वायरस के 11 लाख 56 हजार 569 नमूनों की जांच की गई और कुल आंकड़ा छह करोड़ 74 लाख 36 हजार 31 पर पहुंच गया। बाईस सितंबर को नौ लाख 53 हजार 683 नमूनों की जांच की गई।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में 30 सितंबर को अनलॉक-4 के खत्म होने के बाद वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की। श्री मोदी ने कहा कि कोरोना से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करना है। इसके अलावा ट्रैकिग-ट्रेसिग से जुड़ा नेटवर्क है, उनका बेहतर प्रशिक्षण भी करना है।



बीस सितंबर को एक दिन में रिकार्ड 12 लाख, छह हजार 806 नमूनों की जांच की गई थी। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 3० जनवरी को सामने आया था। छह अप्रैल तक जांच की संख्या दस हजार थी। इसके बाद वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही नमूनों की जांच में भी तेजी आई। सात जुलाई को नमूनों की जांच संख्या एक करोड़ को छू गई और इसके बाद तेजी से बढ़ती गई और 17 सितंबर को छह करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया।



इससे पहले देश में तीन सितंबर को आये आंकड़ों में 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की जांच की गई थी। यह देश में ही नहीं विश्व में भी एक दिन में सर्वाधिक जांच का रिकार्ड था।(एजेंसी)

Post a Comment

0 Comments