Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गायत्री स्कूल की जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत


गायत्री स्कूल में पालको पर फीस पटाने का बनाया जा दबाव
कई अध्यनरत बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित की बात सामने आई





राजनांदगाँव. गायत्री स्कूल अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बांटने के बहाने से स्कूल प्रबंधन के द्वारा पालकों को स्कूल में बुलाकर दबाव बना रहा है कि आप जब तक फीस नही पटाएँगे तो आपके बच्चे को हम उत्तर पुस्तिका वितरित नही करेंगे परंतु सैकड़ों पालकों के द्वारा आज गायत्री स्कूल के समक्ष उपस्थित होकर यह बातें रखी की हम अभी फीस पटाने में असमर्थ हैं,परंतु कुछ पालको का कहना यह भी है कि हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल कर इस स्कूल की28/09/2020 को इस स्कूल की पिछले तीन वर्षों की विभागीय जाँच की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई थी अधिकारी और जब जांच जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच टीम भी बनाई गई और जब जांच टीम स्कूल पहुची तो जांच अधिकारी मुकुल साव का कहना है हमे स्कूल प्रबंधन ने जांच करने नही दिया और हमारे स्टाफ और प्राचार्य कोरोनो संक्रमित है यह कहकर वापस जाने कहा, जब इस स्कूल की जिला प्रशासन जांच नही करवा पा रहा है तो इस स्थिति में  पालको का सरकार और प्रशासन के ऊपर विश्वास उठ गया है , दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन दूसरी ओर पालको को बच्चों को बुला कर भीड़ जमा कारने का काम कर रहा है और संक्रमण को बुलावा दिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments