बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने बीते कल सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खास शेयर किया. वैसे आयुष्मान उन स्टार्स में से हैं जो सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपने फैंस के साथ दिल की बातें शेयर करते हैं. आयुष्मान हमेशा अपने अलग-अलग टैलेंट से फैन्स को इंप्रेस करते हैं. अब कल श्रीदेवी की जयंती के मौके पर बॉलीवुड समेत दुनिया भर के लोगों ने दिग्गज अभिनेत्री को याद किया. आयुष्मान ने भी श्रीदेवी को याद किया और उनकी फिल्म का गाना गाया। आप देख सकते हैं आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उनका पार्टनर गिटार बजा रहा है और आयुष्मान ''कभी मैं कहू, कभी तुम कहो'' गाते नजर आ रहे हैं. गाना श्रीदेवी की फिल्म लम्हे का है.'' अब इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई फैन्स ने कमेंट्स में लिखा है कि इसे आयुष्मान ने भी खूबसूरती से गाया है. गाने को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने इसे कैप्शन दिया, '#Throwback on #Sridevi जी की जयंती।'
अब लम्हे फिल्म की बात करें और इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर थे। इन दोनों के अलावा, फिल्म में अनुपम खेर, इला अरुण और वहीदा रहमान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। हालांकि ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी और फिल्म के गानों को फैंस ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने किया था। आपको यह भी बता दें कि श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी में उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कीं.
0 Comments