ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हाल ही में एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती को शादी के प्रस्ताव को ठुकराना काफी महंगा पड़ा था. मिली जानकारी से नाराज लड़की के फेसबुक फ्रेंड ने उसे अपनी पत्नी और उसके माता-पिता को उसी लड़की के पड़ोस में ससुराल बताते हुए पोस्टर लगा दिए। अंतत: परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला ग्वालियर के बहोरापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है, जबकि आरोपी युवक राजस्थान का रहने वाला है.
पूरे मामले पर बात करते हुए सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि एक युवती ने शिकायत की है कि करीब एक साल पहले राजस्थान के झालावाड़ के एक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हो गई. फेसबुक पर बातचीत के दौरान दोनों ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया। इसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी। कुछ देर के लिए एक युवक अपने दोस्त से मिलने ग्वालियर आया और उससे शादी का प्रस्ताव रखा। यह सुनकर युवती हैरान रह गई और उसने शादी से इनकार कर दिया।
यह जानने के बाद युवक ने लड़की के पड़ोस में पोस्टर लगा दिए जिसमें उसने लड़की को अपनी पत्नी और उसके माता-पिता को अपना ससुराल बताया. वहीं, युवाओं ने फेसबुक और व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी तरह के पोस्ट अपलोड और शेयर किए। यह सब देखकर युवती ने युवक से करतूत के बारे में पूछा और कहा, ''अगर उसे इस सब से छुटकारा पाना है तो उसके खाते में पैसे डाल दीजिए.'' यह देख लड़की थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।
0 Comments