प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2 हजार 502
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection cg) का विस्फोट लगातार जारी है। रविवार को प्रदेश में कोरोनाके 305 नए संक्रमित मरीज मिले है। इन संक्रमितों में केवल रायपुर के मरीजों की संख्या 161 है। रविवार को मिले संक्रमितों (Corona infection cg) का ग्राफ मिलाए तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में 7 हजार 489 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 502 है।
मौत का आंकड़ा पहुचा 43
रविवार को प्रदेश में कोरोना सक्रमण (Corona infection cg) की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े को जोड़ने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। मरीजों को दुरुस्त करने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग और एम्स प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
इन जिलों में मिले इतने मरीज
- रायपुर 161
- दुर्ग 80
- बिलासपुर 18
- बलौदा बाजार 16
- राजनांदगांव 13
- कांकेर 5
- मुंगेली 2
- सूरजपुर 2
- कबीरधाम 2
- बालोद 1
- बेमेतरा 1
- महासमुंद 1
- सरगुजा 1
- कोरिया 1
- दंतेवाड़ा 1
देश-प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
0 Comments