6 माह बाद मिलेगा भुगतान
भोपाल. प्रदेश के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना काल में सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने सौगात दी है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि जुलाई से ही दी जाएगी। लेकिन इसका भुगतान 6 माह बाद किया जाएगा।
सरकार (CM Shivraj Singh) ने भुगतान बाद में करने का फैसला कोरोना संकट के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़े असर और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में खर्च हो रही अधिक राशि के मद्देनजर किया है। सीएम ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से अपील भी की है, कि वे वेतनवृद्धि को लेकर चितिंत ना हो। सबको निर्धारित समय पर यह लाभ दिया जाएगा। पिछले साल आर्थिक मंदी के कारण राजस्व आय के तय लक्ष्य पूरे नहीं हो सके। इस वजह से विभागों के बजट में कटौती करनी पड़ी थी।
महंगाई भत्ता का आदेश स्थगित
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 17 फीसद करने का जो आदेश जारी किया गया था, उसे स्थगित कर दिया गया। मई माह में सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त दी जानी थी, उसे भी शासन के निर्देश पर रोक दिया है। जुलाई से कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्घि देने का सरकार ने मन बना लिया था लेकिन वित्त विभाग ने प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए, इसे टालने का विचार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है, कि अंतिम निर्णय के लिए मामला वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh) के पास भेजा जाएगा।
देश-प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
0 Comments