Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

विनियोग विधेयकों को Rajya Sabha ने पारित कर लोकसभा को लौटाया


नयी दिल्ली।राज्यसभा ने आज विनियोग संख्यांक 3 और विनियोग संख्यांक 4 विधेयक 2०2० को ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को लौटा दिया। सभापति एम वेंकैया नायडु ने सदन को बताया कि विनियोग संख्यांक तीन और विनियोग संख्यांक चार विधेयक 2०2० को पारित कर लोकसभा को लौटाना है।



उन्होंने विपक्ष की गैर मौजूदगी में इस पर सदन की राय ली जिसमें बगैर चर्चा के ही इसको पारित किये जाने पर सहमति बनी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने धन विधेयक को सदन में पेश किया और सदस्यों ने बगैर चर्चा के ही इसको ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को लौटा दिया।(एजेंसी)

Post a Comment

0 Comments