इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म मेकर एकता कपूर ने राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर पहुंचकर माथा टेका उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस दौरान एकता कपूर सर पर चादर लिए दरगाह पर चढाने के लिए पहुंची। सोशल मीडिया पर एक्ता कपूर की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि एकता कपूर का वेब शो द मैरिड वुमन रिलीज होने वाली है ऐसे में इस शो की सक्सेस के लिए एकता कपूर मन्नत मांगने के लिए पहुंची थीं। हालांकि आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एकता कपूर यूं किसी धार्मिक स्थल पर पहुंची है, बल्कि एकता कपूर अक्सर ही ऐसी जहगों पर जाती रहती हैं।
इस दौरान एकता कपूर को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान एकता कपूर ट्रेडिशनल लुक में चेहरे को मास्क से ढंके दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर फैंस एकता कपूर के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।
0 Comments