इंटरनेट डेस्क। घरेलू बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
सप्ताह के अन्तिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत 43,887 रुपए प्रति दस ग्राम ही रह गई है। एक सप्ताह में सोने की कीमत में 522 रुपए की गिरावट आई है। इससे पहले 26 फरवरी को सोने की कीमत 44,409 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
निवेशकों की मानें तो अभी लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है। देखने में आया है कि शादी का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हो जाता है।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में एमसीएक्स पर पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इस हिसाब से सोने की कीमत में अगस्त 2020 के मुकाबले 12 हजार रुपए से अधिक प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।
0 Comments