एंटरटेनमेंट डेस्क। श्रीदेवी की बेटी और शानदार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस समय कई फिल्मों को लेकर चर्चा मे हैं। उन्होने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया है जो कि काफी ज्यादा सराही गई हैं। लेकिन आपको पता क्या जाह्नवी कपूर अपनी शादी को लेकर क्या सोचती हैं? हाल ही में जाह्नवी कपूर ने इसको लेकर एक खुलासा किया है। उन्होने बताया है कि वो कहां शादी करने वाली हैं और उनका पति कैसा होगा।
जाह्नवी कपूर इस दौरान ब्राइड्स टुडे मैगजीन से बात कर रहीं थीं। जाह्नवी कपूर का कहना है कि मैं कुछ रियल चाहती हूं और खास लोगों के बीच हो और मुझसे मिला जुलता हो। चमक धमक और धूमधाम वाली शादी मुझें नहीं करनी है। मेरी शादी काफी ज्यादा पारंपरिक ढंग से होगी और मैं तिरुपति में शादी करूंगी। सोने के जेवर और जरी वाली कांजीवरम साड़ी पहनूंगी, बालों में मैं ढेर सारा मोगरा लगाऊंगी।
इसके अलावा जाह्नवी कपूर का कहना था कि उनका होने वाला पति इस दौरान लुंगी में नजर आने वाला है। अभिनेत्री ने कई दिलचस्प बातें की हैं।
0 Comments