इंटरनेट डेस्क। भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। इससे संक्रमित लोगों को आंकड़ा 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार के पार पहुंच चुका है।
आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 18,327 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,92,088 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में भारत में 108 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,57,656 पहुंच गया है।
भारत में अब 1,80,304 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 1,08,54,128 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,06,92,677 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 7,51,935 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को ही किए गए थे।
0 Comments