इंटरनेट डेस्क। सरकार तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया है, लेकिन इन दोनों ईंधनों की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा होने की संभावना है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में इजाफा होना है।
खबरों के अनुसार वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के करीब है। ओपेक देशों ने कू्रड ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने की बात से इंकार दिया है। दो दिन में ही कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 5 डॉलर का इजाफा हुआ है।
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपए और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल 97.57 और डीजल 88.60 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।वहीं कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपए और डीजल 84.35 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
0 Comments