इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान को हिरण शिकार के मामले में बड़ी राहत मिली है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायालय को नोटिस जारी अभिनेता सलमान खान से संबंधित तीनों अपीलों पर आगे की सुनवाई को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ओर से दाखिल स्थानांतरण याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए संबंधित लोगों से जवाब तलब किया है। सलमान की याचिका पर न्यायाधीश मनोज गर्ग की अदालत में सुनवाई हुई।
बॉलीवुड अभिनेता की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने हाईकोर्ट में स्थानांतरण याचिका पेश की थी।
गौरतलब है कि सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर अपीलांट न्यायालय में इसी महीने की दस तारीख को सुनवाई पहले से ही मुकर्रर थी, ऐसे में अब राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश पारित होने के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है।
0 Comments