टेलीविजन जगत का हिट सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को 15 अगस्त को इसका विजेता मिलेगा. फाइनल एपिसोड 12 घंटे तक लाइव रहेगा. शो के विनर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, षणमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सैली कांबले और निहाल जैसे कंटेस्टेंट बचे हैं. इनमें से कोई भी विजेता बन सकता है।
वही सीज़न बाकी सीज़न के साथ बहुत सफल रहा है। मेकर्स ने फाइनल में पांच नहीं बल्कि छह प्रतिभागियों को लेने का फैसला किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा फिनाले एपिसोड होगा। इस शो में पूर्व इंडियन आइडल विजेता, अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, कुमार शानू, साधना सरगम सहित कई बड़े गायक शामिल होंगे। इसके अलावा शो के पुराने कंटेस्टेंट भी परफॉर्म करते नजर आएंगे. यह बहुत रोमांचकारी होने वाला है।
A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)
वही रिपोर्ट के मुताबिक शो में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी भी नजर आएंगे. वह 'इंडियन आइडल 12' के खास दिन पर खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। फिनाले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस शो को 10 महीने बाद इसका विनर मिलने जा रहा है. सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप को लेकर क्रेज है। देखना होगा कि विनर की ट्रॉफी किसे मिलती है। सीजन 12 का ये फिनाले एपिसोड धमाकेदार होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.
0 Comments