Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स ने उड़ाया अक्षरा सिंह का मजाक, गुस्साई एक्ट्रेस बोली- मेरा वजन ज्यादा है इसलिए आप...

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी लॉन्च के साथ ही तहलका मचा रहा है. शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट बने हुए हैं और अब इतना ही कहना होगा कि भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को दूसरे कंटेस्टेंट ने आंटी कहा है. जी दरअसल आज के एपिसोड में नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह एक दूसरे की उम्र का अंदाजा लगाते हैं. इन सभी ने सबसे पहले निशांत भट्ट की उम्र का अंदाजा लगाया।

View this post on Instagram

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

उन्होंने कहा कि निशात 36 साल के हैं, लेकिन वह 30-31 साल के लग रहे हैं। तब सभी लोग अक्षरा की उम्र का अंदाजा लगाते हैं। सभी अक्षरा का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि आपकी उम्र 39-40 साल के बीच है। 27 साल की होने के कारण अक्षरा उन सभी कमेंट्स को सुनकर हैरान रह जाती हैं। मिलिंद अक्षरा को लेकर और भी जोक्स बनाते हैं और कहते हैं कि जब आप इवेंट में जाएंगे तो सब आपको आंटी ही कहेंगे. मिलिंद की बातों पर जब बाकी सब मुस्कुराने लगते हैं तो अक्षरा को बुरा लगता है।


अक्षरा आगे सभी को जवाब देती हैं, ''आप लोग यह सब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि मेरा वजन ज्यादा है. कुछ दिनों पहले अक्षरा ने शमिता शेट्टी को मिल रही स्पेशल फुटेज के खिलाफ आवाज उठाई थी। दरअसल शमिता के लिए स्पेशल ग्लूटेन फ्री फूड आ रहा है. इनके भोजन का विशेष नाम है।



Post a Comment

0 Comments