Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Assam Corona Update Last 24 Hours : असम में फिर से बढ़ने लगे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 1,992 नए रोगी मिले, 27 की मौत, सक्रिय मामले 19 हजार के पार

इंटरनेट डेस्क। पूर्वोत्तर राज्य असम में भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।बीते 24 घंटे में आज गुरुवार कोअसम में 1,992 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में2,498कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में एक ही दिन में कोरोना से करीब 27 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19 हजार के पार चली गई है।

Assam reports 1,992 new COVID cases, 2,498 patient discharges, and 27 deaths in the past 245 hours

Active cases: 19,120
Total discharges: 5,17,041
Death toll: 4,937

— ANI (@ANI) July 15, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या 4,937 तक पहुंच गई है।असम में अब तक 5,17,041लोगों कोरिकवर किया जा चुका है।

असम में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर19,120 तक पहुंच गई है। वहीं वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना टेस्ट की गति को भी तेज कर दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments